महाशिवरात्रि पर सामूहिक रूद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय महायज्ञ

बालाघाट. ग्रहयोग ज्योतिष्ज्ञ केन्द्र नर्मदानगर के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व पर आज 21 फरवरी को सामूहिक रूद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन नगर के नर्मदा नगर स्थित शिवमंदिर में प्रो. अरविंदचंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया. जिसमें काफी लोगों ने सामूहिक रूद्राभिषेक और महामृत्युंजय महायज्ञ में शामिल रहे. प्रो. अरविंदचंद्र तिवारी ने बताया कि प्रातः 8 से 11 बजे तक शिवमंदिर में सामूहिक रूद्राभिषेक किया गया. जिसके बाद प्रातः 11 से 2 बजे तक कालसर्प, पितृदोष, ग्रहणयोग, विषयोग, अंकारकयोग, केमद्रुमयोग, चाण्डालयोग, राहु-केतु एवं अन्य ग्रहों की शांति पूजा की गई. वहीं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक महामृत्युंजय महायज्ञ किया गया तथा सायंकाल 6 बजे 108 दीपों से भगवान शिव की महाआरती की गई. जिसमें शिवभक्तों ने शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित किया.  


Web Title : MASS RUDRAABHISHEK AND MAHAMRITANJAY MAHAYAGNA ON MAHASHIVRATRI