बिरसी हवाई पट्टी पर मंत्री रामकिशोर कावरे ने मुख्यमंत्री चौहान की अगुवानी

बालाघाट. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गोंदिया आगमन पर जलसंसाधन एवं आयुष मंत्री (स्वतंत्र रामकिशोर नानो कावरे ने पूर्व विधायक भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे के साथ बिरसी हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री की अगवानी की. जहां से वह मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनके स्व. ससुर के दसक्रिया कार्यक्रम में शामिल होने गोंदिया रवाना हुए. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के ससुर एवं पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के पिताजी महाराष्ट्र गोंदिया के निवासी स्व. घनश्यामदास मसानी का गत 18 नवंबर को देहावसान हो गया था. जिनका 28 नवंबर को हिंदू धार्मिक संस्कार के अनुसार दसक्रिया कार्यक्रम था. जिस में शामिल होने मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से बिरसी हवाई पट्टी पहुंचे एवं सड़क मार्ग से गोंदिया के लिए रवाना हुए. जहां विधि विधान से पूजा अर्चना पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं स्व. श्री मसानी का परिवार अस्थि कलश लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ. जहां विधि विधान से दसक्रिया संस्कार संपन्न होगा. इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, आईजी वेंकटेश्वर राव, डीआईजी अनुराग शर्मा,  पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं सीएसपी कार्णिक श्रीवास्तव मौजूद थे.


Web Title : MINISTER RAM KISHORE KAVRE ON BIRSI AIRSTRIP, CHIEF MINISTER CHAUHANS LEADER