नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समाज का धरना कल, एससी, एसटी और ओबीसी संगठन भी होंगे शामिल

बालाघाट. केन्द्र सरकार द्वारा पारित किये गये नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जहां पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं बालाघाट में भी नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समाज ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है.  

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया के तत्वाधान में समस्त मुस्लिम संगठनों द्वारा कल 17 दिसंबर को नगर के आंबेडकर चौक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मुस्लिम समाज द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिसके बाद बिल को वापस लेने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा.  

मुस्लिम एवं दलित राष्ट्रीय एकता मंच के संयोजक हाजी शोएब खान ने बताया कि नागरिकता संशोधन बिल भारत के मुस्लिम समाज एवं संविधान के खिलाफ है, जिसको लेकर मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है और बिल के खिलाफ मुस्लिम समाज 17 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कर इसका विरोध करेगा. उन्होंने कहा कि बिल के खिलाफ मुस्लिम समाज के साथ ही विरोध प्रदर्शन में एससी,एसटी और ओबीसी संगठन भी शामिल होंगे.  

उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के नेतृत्व में सभी मुस्लिम संगठन के अलावा बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, भारत मुक्ति मोर्चा, आदिवासी गोवारी समाज संगठन, बिरसा बिग्रेड, आल इंडिया स्टुडेंट फेडरेशन, आम्बेडकर एकता मंच, भीम आर्मी, भारतीय बौद्ध महासभा के साथ अन्य संगठन शामिल रहेंगे.

मुस्लिम, दलित राष्ट्रीय एकता मंच के संयोजक हाजी शोएब खान ने 17 दिसंबर को नागरिकता संशोधन बिल (केब) के खिलाफ किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी मुस्लिम धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों तथा समर्थन संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है.


Web Title : MUSLIM SOCIETYS DHARNA AGAINST CITIZENSHIP AMENDMENT BILL TO BE HELD TOMORROW, SC, ST AND OBC ORGANISATIONS WILL ALSO BE INCLUDED