हट्टा में खुलेगा नवीन महाविद्यालय, केन्द्रीय बैंक प्रशासक उदयसिंह ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

बालाघाट. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट के प्रशासक उदयसिंह नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश 11 दिसंबर 2019 के अंतर्गत नवीन संकाय एवं स्नातकोत्तर विषय के तहत मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों में नवीन महाविद्यालय खोले जाने के लिए आदेश जारी कर दिये गये है. इस संबंध में श्री नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि गत लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ हट्टा पहुंचे थे, जहां पूर्व विधायक मधु भगत, उदय सिंह नगपुरे के साथ सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से भेंट  कर हट्टा में नवीन महाविद्यालय खोले जाने के लिए मांग रखी गई थी.

  क्षेत्रवासियों की मांग को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता लेकर छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम हट्टा में नवीन महाविद्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. श्री नगपुरे ने बताया कि ग्राम हट्टा में महाविद्यालय प्रारंभ हो जाने से आसपास के सैकड़ों छात्र, छात्राओं को अब दूरी तय नहीं करना पड़ेगा. उन्हें अध्यापन कार्य करने के लिए ग्राम हट्टा में ही महाविद्यालयिन सुविधाएं प्राप्त होगी. ग्राम हट्टा में नवीन महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का मधु भगत, उदयसिंह नगपुरे, जिला कांग्रेस सचिव दिपक रंगारे, हट्टा मंडल अध्यक्ष इंद्रसेन कावड़े, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन चौधरी सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने आभार जताया है.


Web Title : NEW COLLEGE TO OPEN IN HATTA, CENTRAL BANK ADMINISTRATOR UDAISINGH EXPRESSES GRATITUDE TO CHIEF MINISTER