प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल मे भारत विष्व गुरू की ओर अग्रसर- डॉ. निर्मल,सेवा सप्ताह के तहत पीएम मोदी के जीवन काल की लगाई गई प्रदर्शनी

वारासिवनी (अशफाक खान). देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भाजपाईयों द्वारा सेवा सप्ताह के रूप मंे मनाया जा रहा है. जिसके तहत सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी कड़ी में आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने प्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के जीवन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई.  

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर, पूर्व विधायक बैहर भगत नेताम, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पटले, जिला महामंत्री भारती पारधी, उपाध्यक्ष अभय सेठिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौसम हरिनखेड़े, सहप्रभारी अरूण रहांगडाले, हेमेन्द्र क्षीरसागर, संजय खण्डेलवाल, आनंद कोछड़, सुनील खटोले, शारदा शिव, निरंजन बिसेन सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में रिबिन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया.

जानकारी अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस 14 से 20 सितंबर तक भाजपाईयों के द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सिविल क्लब मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री तक के जीवनकाल को चित्रों के माध्यम से एक प्रदर्शनी लगाई गई. यह कार्यक्रम जिला प्रभारी श्रीमती अनुपमा नेताम के निर्देशन में संयोजन षैलेन्द्र सेठी एवं सुनील सोनू जैन के संयुक्त सहयोग से किया गया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता छगन हनवत द्वारा किया गया.

इस अवसर पर उपस्थितजनों को देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं सहित अन्य जानकारियां बताई गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र में सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसमें नरेंद्र मोदी के बालपन, युवा, किशोर समय की छायाचित्र और उपलब्धि के छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं जिसमें उनके गुजरात के मुख्यमंत्री से शुरुआत से देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने और उनके द्वारा देश हित में लिये गये कई निर्णय धारा 370, 35ए, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक सहित देश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को पक्का मकान और रसोई के लिए गैस उपलब्ध करवाने का जो काम किया है उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है. इस अवसर पर विक्रम देशमुख, आलोक खरे, प्रदीप शरणागत, नगर मण्डल अध्यक्ष दीप चौहान, पंकज गौतम, पीताम्बर नागेश्वर, समीर बिसेन, सचिन बिसेन, राजू गोयल, रेखा गोखले, सीमा धुवारे, विमला पटले, किरण शर्मा, जय चापुकर, प्रकाश बाफना, हरी क्षीरसागर, सचिन बिसेन, शिशिर रूसिया, अजय मेश्राम, झामसिंग बिसेन, दीपक जैन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी - कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस भाजपा के द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है उसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नगर में पीएम मोदी की योजनाओं, उनकी बाल, युवा, किशोर अवस्था के समय की छायाचित्र की प्रदर्शनी लगाई गई है और उन्होंने किस तरह से हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाकर आज देश का नेतृत्व कर रहे है उसके बारे में बताया गया. डॉ. निर्मल ने बताया कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने है तब से देश में बहुत कुछ बदलाव हुआ है, धारा 370, 35 ए हटाकर समान राज्य बनाना, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है और उनके नेतृत्व में सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ भी मिल रहा है, सेवा सप्ताह कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है.


Web Title : PM MODIS LIFE TIME EXHIBITION UNDER DR. NIRMAL SEWA WEEK INDIAS 30 YEAR TERM EXHIBITION