खिड़कीघाट में पलटा फिर एक ट्रक, हादसो पर नहीं लग रहा लगाम

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). कटंगी क्षेत्र के खिड़कीघाट में वाहनो के पलटने के हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है. हालिया दिनों में खिड़कीघाट में हादसो की संख्या निरंतर बढते जा रही है, इसी कड़ी मंे बीते 6 जुलाई को एक और ट्रक हादसे का शिकार हो गया. बताया जाता है कि ट्रक में बोरे और सब्जी रखने के प्लास्टिक की केरेट थी. हालांकि इसमें किसी के आहत होने की कोई जानकारी नहीं है. बताया जाता है कि खिड़कीघाट के उस स्थल के आसपास कोई ब्रेकर और कोई सांकेतिक निशान नहीं है, जिसके कारण अक्सर यह हादसे हो रहे है. बताया जाता है कि हादसा वाला स्थल सिवनी क्षेत्र के फारेस्ट और पीडब्ल्युडी के अंतर्गत आता है. बहरहाल लगातार कटंगी क्षेत्र के खिड़कीघाट में हो रहे हादसे के बाद भी राजनीतिक और प्रशासनिक तौर से कोई पहल नहीं किये जाने से अब इस मार्ग से गुजरने वालो में भय देखा जा रहा है. खिड़कीघाट में वाहनों के पलटने की घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.  


Web Title : REFLEX IN WINDOWGHAT THEN REIN IN A TRUCK, NOT LOOKING AT ACCIDENTS