सम्मान जागरूकता अभियान: छात्राओं और महिलाओं को बताये गये कानूनी अधिकार

बालाघाट. शासन के आदेशानुसार पिछले एक सप्ताह से प्रदेश भर में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान सम्मान का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शहर के महारानी लक्ष्मीबाई उमा. विद्यालय  में शुक्रवार को अभियान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्राओं और महिलाओं को उनके लिए बनाये गये कानूनों से पुलिस अधिकारियों ने अवगत कराया. वहीं महिला हिंसा, शोषण एवं ठगी का शिकार न हो इसके लिए उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम (एसपीसी) की छात्राएं भी शामिल थी. जिन्होंने ने भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, डीएसपी महिला सेल मोनिका तिवारी, महिला बाल विकास अधिकारी रचना चौधरी, एमएलबी प्राचार्या बसंती मंडलेकर, डाइट प्राचार्य गीता वंशपाल, नरेन्द्र सिंह परिहार, डी. एस. कल्चुरी, उमेश शर्मा, नितेश, सालिकराम पटले, सोफिया दीवान, नीता पटले, माया चौधरी, रामेश्वरी पटले के अलावा बड़ी संख्या में एसपीसी छात्राओं और अन्य छात्रायें उपस्थित थी. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं के लिए बने कानूनों से उन्हें अवगत कराया गया. वहीं महिला हिंसा, शोषण के साथ ही इन दिनों सामने आ रहे बैकिंग ठगी के मामलों से उन्हें सर्तक रहने की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने मन में उठने वालों प्रश्न भी अधिकारियों से पूछे, जिनका बड़ी ही सरलता से अधिकारियों ने जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की.  

Web Title : SAMMAN AWARENESS CAMPAIGN: LEGAL RIGHTS GIVEN TO GIRL STUDENTS AND WOMEN