छात्रा कोपल रवि पालेवार को आल इंडिया अनलॉक क्रिएटिविटी प्रतियोगिता में मिला तृतीय स्थान

बालाघाट. केंद्रीय विद्यालय संगठन के विद्यार्थियों के लिए गोएथे-इंस्टीट्यूट/मैक्स मुलर भवन, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जर्मन भाषा की ‘‘अनलॉक क्रिएटिविटी’’ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसका उद्देश्य वर्तमान कोविड 19 संबंधित लॉकडाउन के दौरान अपनी दिनचर्या पर एक रचनात्मक संस्करण साझा करना था. इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से एक हजार से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था. ध्यान देने योग्य बात यह है कि छोटे से शहर बालाघाट की कक्षा आठवीं की छात्रा कु. कोपल पालेवार, भटेरा चौकी बालाघाट ने पूरे भारत वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. छात्रा कुमारी कोपल ने अपनी इस सफलता से जिले का नाम रोशन किया है. कलेक्टर दीपक आर्य ने इस सफलता के लिए छात्रा कुमारी कोपल को बधाई दी है.

इस प्रतियोगिता में लाकडाउन के इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान कु. कोपल रवि पालेवार के मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए उनके जर्मन शिक्षक राघवेंद्र दुबे एवं प्राचार्य पंकज कुमार जैन का विशेष योगदान रहा. केन्द्रीय विद्यालय ने इन होनहार विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है.


Web Title : SCHOOLGIRL KOPAL RAVI PALEWAR GETS 3RD POSITION IN ALL INDIA UNLOCK CREATIVITY COMPETITION