डेंजर रोड में पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ मिलकर 10 अगस्त को करेंगे कई संगठन पौधारोपण

बालाघाट. डेंजर रोड की प्राकृतिक सौंद्रर्य को बनाये रखने संघर्षरत संस्था पर्यावरण संरक्षण समिति ने डेंजर रोड को प्राकृतिक रूप से आच्छादित करने का संकल्प लिया है, इसी के चलते आज पर्यावरण संरक्षण समिति विभिन्न धार्मिक और समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर आज डेंजर रोड में धार्मिक एवं औषधिय रूप से महत्वपूर्ण 101 पौधो का रोपण कर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत करेगी. पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष डॉ. बी. एम. शरणागत एवं सचिव अभय कोचर ने बताया कि डेंजर रोड में  प्राकृतिक सौंद्रर्य को बनाये रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को बढ़ावा देने की मंशा से आज 10 अगस्त को डेंजर रोड के रेलवे अंडर ब्रिज के समीप पर्यावरण संरक्षण समिति अपने सहयोगी संगठनों गायत्री परिवार, कदम संस्था, वी-केयर संस्था, हेल्पिंग हेंड बालाघाट, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजली योगपीठ, चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, सराफा एशोसिएशन, तैराकी संघ, श्री शिवसेवा संस्था सहित दर्जनों समाजसेवी एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान की शुरूआत करेगी. जिसके तहत पारंपरिक धार्मिक और औषधीय महत्व के 101 पौधो का रोपण किया जायेगा. जिसमें बरगद, पीपल, नीम, बेल, आंवला, आम सहित अन्य पौधों का रोपण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक चलेगा. जिसमें सभी पर्यावरण प्रेमियों से पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है.


Web Title : SEVERAL ORGANIZATIONS TO PLANT SAPLINGS ON AUGUST 10 IN ASSOCIATION WITH ENVIRONMENT PROTECTION COMMITTEE AT DENSER ROAD