बालाघाट जिले की स्मार्ट क्लास अब ऑनलाईन उपलब्ध

बालाघाट. लॉकडाउन के दौरान छात्रों के अध्ययन को प्रभावी बनाने के लिए बैहर के एसडीएम श्री गुरू प्रसाद द्वारा की गई नई पहल के अंतर्गत सोशल प्लेटफार्म यूट्यूब (Youtube) में BOL (Baihar online learnings) चैनल बनाकर सत्र 2019-20 में कलेक्टर दीपक आर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंयायत बालाघाट श्रीमती रजनी सिंह, के निर्देशों में जिला शिक्षा अधिकारी आर. के. लटारे, के सहयोग से संचालित स्मार्ट क्लास कक्षा 10 वी विषय गणित, कक्षा 12 वी विषय गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, के विडियो को यूट्यूब (Youtube) के BOL (Baihar online learnings) चैनल में अपलोड किये गए है जिसे दी गई लिंक tiny. cc/baihar के द्वारा देखा जा सकता है. कक्षा 12वी के छात्रों की आयोजित वार्षिक परीक्षा दिनांक 09 जून 2020 से संचालित है जिसमें यह विडियो छात्रों के लिए उपयोगी साबित होंगे. BOL youtube channel बैहर ही नही वरन् जिला, प्रदेश, देश के छात्रों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.

इस चैनल को क्रियान्वयन करने में एसडीएम गुरू प्रसाद के मार्गदर्शन मे बी. आर. सी जनपद शिक्षा केन्द्र बिरसा हेमन्त राणा, मॉडल स्कुल बिरसा प्रभारी प्राचार्य सौरभ शर्मा, टेक्निकल सहयोग राजेन्द्र सहारे मॉडल स्कूल बिरसा एवं पीयुष येरपुड़े द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा. ) बैहर में सराहनीय कार्य किया गया है.


Web Title : SMART CLASSES OF BALAGHAT DISTRICT NOW AVAILABLE ONLINE