दिव्यांग विद्यालय में समाजसेवी राजेश पाठक ने किया ध्वजारोहण

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता का पर्व पूरे जिले में गरिमामय वातावरण में मनाया गया. शहर की विभिन्न संस्थाओं में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया. वहीं समाजसेवी राजेश पाठक ने नगर के बुढ़ी स्थित भारत दिव्यांग विशेष विद्यालय में ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी. इस दौरान समाजसेवी कैलाश चौरड़िया, कांग्रेस महामंत्री अजय मिश्रा, अमर नरडे, अनिल चतुरमोहता, पूर्व प्राचार्य पी. टी. मेश्राम, सचिन मेश्राम, जितेन्द्र मोहारे, नटवरलाल दमाहे, मानव अधिकार आयोग मित्र भारत मेश्राम, अनामिका शिंदे, तरूणा मेश्राम, मनीषा घोड़ेश्वर, निरूपमा हेमराज नागदे, राजेश चावड़ा, सुब्रत राय, साहिल खान, यतिन पटेल, दिपक बिसेन, महेश देशभ्रतार सहित दिव्यांग बच्चे मौजूद थे.

ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि समाजसेवी राजेश पाठक ने कहा कि कई वीरों की कुर्बानी के बाद हमें आजादी मिली है. जिसे संजोये रखना हम सब की जिम्मेदारी है. आजादी के बाद से हिन्दुस्तान लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने बच्चों को मुंह मीठा कराया और संस्था एवं दिव्यांग बच्चों के लिए अपनी ओर से दानराशि भेंट की. इसके साथ ही अतिथि अमर नरडे एवं अनिल चतुरमोहता द्वारा अन्नदान और निरूपमा हेमराज नागदे द्वारा नगद राशि प्रदान की गई. कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया.  

Web Title : SOCIAL ACTIVIST RAJESH PATHAK PERFORMED FLAG RAISING AT DIVYANG VIDYALAYA