स्टूडेंट पुलिस केडिट योजना: 5 स्कूलों के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

बालाघाट. पुलिस विभाग की स्टूडेंट पुलिस केडिट योजना (एसपीसी) के तहत 21 सितंबर को पुलिस लाइन खेल मैदान में विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया. जिला प्रमुख संरक्षक एवं मार्गदर्शक कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी तथा नोडल अधिकारी एएसपी आकाश भूरिया के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपीसी के समस्त 05 संस्थाओं के एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिन्हें विभिन्न विधाओं में अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करना सिखाया गया.

पुलिस खेल मैदान में खासकर सरेखा एवं कोसमी स्कूल के विद्यार्थियों ने लाठी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसे देखकर सभी उपस्थितजन स्तब्ध रह गये. वहीं रस्सा खीच में भी छात्र-छात्राओं ने काफी जोर आजमाइश की. इसके अलावा बास्केटबाल, योगा एवं आत्मरक्षा के लिए कराते खेल का प्रदर्शन भी विद्यार्थियों ने किया.

एएसपी ने बताया कि बच्चों के संर्वागीण विकास और उनमें देश भक्ति एवं देश सेवा की भावना को जागृत करने और समाज के सभी वर्गो, क्षेत्रों और स्वयं के भविष्य बेहतर बनाने के लिए यह योजना भारत सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत भाग लेने वाले बच्चों की प्रशिक्षण अवधि दो वर्ष तय की गई है. इसमें कक्षा 8 वीं एवं 9 वीं के बच्चे  भाग ले सकते हैं. इसमें इंडोर एवं आउटडोर ट्रेनिंग प्रशिक्षकों के द्वारा दी जाती है.  

जिसमें ड्रिल, आत्मरक्षा, शारीरिक प्रशिक्षण उचित मानवीय मूल्यों और निति के विकास, नैतिकता, सहिष्णुता, सहानुभूति बड़ों का सम्मान, टीम भावना एवं अनुशासन की भावना को विकसित किया जायेगा. इससे समाज और देश को इन बच्चों से सहयोग की अपेक्षा है. सामुदायिक पुलिसिंग का विस्तार होगा. बच्चों का विकास होगा, नशे में नियंत्रण, सामाजिक बुराईयों में रोक लगेगी. जिन उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए एसपीसी की योजना केन्द्रीय भारत सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है. एएसपी भूरिया ने बताया कि इस योजना के तहत बालाघाट जिले के उत्कृष्ट विद्यालय, एमएलबी स्कूल, शाला बूढ़ी, माध्यमिक शाला सरेखा एवं कोसमी के करीब 100 बच्चों का चयन किया गया. जिन्हें पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को विभिन्न विधाओं की जानकारियां दी.

यह रहे उपस्थित

उपरोक्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षण नितेश वाइकर, सूबदार विजय बघेल, विवेक करोसिया, यीना राहंगडाले, प्रशिक्षक नरेन्द्र परिहार, प्रभारी प्रधान पाठक एवं शिक्षक प्रकाश गौतम, विजय टेमरे, सुनील उइके, कुसुमलता बनवाले, विजय लक्ष्मी श्रीवास, यूके चौधरी, डीएस कल्चुरी, आरएस धुर्वे, डीपी अग्रवाल, नीता पटले, लोकेश चौकसे, आशीष वॉक, प्रीति हरिनखेड़े, कुंजीलाल बिसेन, रंजीत ठाकुर, गार्गीशंकर बिसेन, सरला भिमटे, देवेन्द्र अहीरवार, नीरज मरकाम एवं बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे. जिन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा की.  

Web Title : STUDENT POLICE CEDIT SCHEME: MORE THAN 100 STUDENTS FROM 5 SCHOOLS TOOK PART