नवविवाहिता गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत

बालाघाट. बीते 20 मार्च की शाम जिला चिकित्सालय में तबियत खराब होने पर उपचारार्थ भर्ती गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला माया का लवेरी थाना अंतर्गत किरनापुर निवासी राजेन्द्र यादव के साथ विगत 17 जून 2019 को प्रेम विवाह हुआ था. जिसके बाद से वह अपने पति के साथ रह रही थी. गत 20 मार्च को तबियत खराब होने पर पति राजेन्द्र यादव ने पत्नी माया को किरनापुर के निजी चिकित्सक के पास लेकर गया था. जहां से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतिका नवविवाहिता की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर आज 21 मार्च को पीएम करवाकर शव  परिजनों को सौंप दिया है. मामले में अग्रिम कार्यवाही किरनापुर पुलिस द्वारा की जायेगी.  

मिली जानकारी अनुसार एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में फेलर मशीन चलाने का काम करता है, वर्ष 2018 में रूपझर मंे अपने काम के दौरान उसके और माया के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गये थे. जिसके बाद माया 15 जून 2019 को परिवार को छोड़कर राजेन्द्र यादव के घर आ गई थी और 17 जून 2019 को दोनो ने महाराष्ट्र के एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था. जिसके बाद से माया पति के साथ लवेरी में रह रही थी. विवाह के बाद माया गर्भवती हो गई थी और उसका सातवां माह चल रहा, बीते 20 मार्च को उसकी एकाएक तबियत खराब होने के बाद पति उसे निजी चिकित्सक के पास लेकर गया था, जहां से उसे जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया था. जहां माया ने दम तोड़ दिया.  

Web Title : SUSPICIOUS DEATH OF NEWLY WED PREGNANT WOMAN