प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना: 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थी को मिलेगे 25 हजार रुपये

बालाघाट. 25 सितम्बर को जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री वेबकास्ट लाइव इवेंट का प्रसारण किया गया एवं जिले के 10 मेरिट विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया गया.

जिले में प्रथम चरण में 85 प्रतिशत से अधिक वाले विद्यार्थियों की संख्या 531 थी. जिनके खाते में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज के कार्यक्रम में वन क्लिक किए जाने के उपरांत लेपटाप क्रय करने के लिए प्रति छात्र को 25 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित हो चुकी है. जिले में द्वितीय चरण में 80 से 85 प्रतिशत प्राप्त करने वाले कुल 906 विद्यार्थी है, जिनके खाते सत्यापित करने की कार्यवाही प्रचलन में है. खाते सत्यापित होने के उपरांत इन विद्यार्थियों के खाते में भी राशि हस्तांतरित हो जायेगी.

कलेक्टर सभाकक्ष के आज के कार्यक्रम में अपर कलेक्टर फ्रेक नोबल ए एवं सहायक कलेक्टर दलिप कुमार भी उपस्थित रहे. शिक्षा विभाग से जिला परियोजना समन्वयक पुरूषोत्तम अंगुरे, सहायक संचालक गिरधारी नायक, सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र श्रीवास्तव, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, परीक्षा प्रभारी शाहिद सिद्धिकी, कमलनाथ पाराशर, रामचंद्र चावला, 10 प्रतिभाशाली छात्र एवं उनके पालक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी  राजेन्द्र कुमार लटारे द्वारा सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया गया.


Web Title : TALENTED STUDENT INCENTIVE SCHEME: STUDENTS WITH MORE THAN 80 PER CENT MARKS WILL GET RS. 25,000