तिरोड़ी थाना में पदस्थ आरक्षक शैलेन्द्र सलामे का निधन,नम आंखो से साथियों ने दी विदाई

बालाघाट. तिरोड़ी थाना में पदस्थ 2012 बैच के आरक्षक शैलेन्द्र सलामे की सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत ग्राम रमपुरी में 17 सितंबर की सुबह मौत हो गई. जैसे ही आरक्षक शैलेन्द्र की मौत की खबर तिरोड़ी थाने में मिली. तिरोड़ी थाना में शोक छा गया. बताया जाता है कि आरक्षक शैलेन्द्र विगत कुछ समय से बीमारी से पीड़ित था, जिसका ईलाज चल रहा था. 17 सितंबर की सुबह उसकी तबियत ज्यादा खराब हो जाने पर ईलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई. आरक्षक शैलेन्द्र सलामे साथियों में सबसे प्रिय, मृदुभाषी, खुशमिजाज और जांबाज पुलिसकर्मी था. जिसके एकाएक दुनिया से चले जाने से साथियों की आंखें भीग गई. जिन्होंने नम आंखो से उसके गांव रमपुरी में उसे अंतिम विदाई दी.  

आरक्षक शैलेन्द्र सलामे अपने पीछे मां, छोटा भाई, पत्नी और 2 वर्ष की बेटी को रोता-बिलखता छोड़कर चला गया. लगभग ढाई वर्ष से तिरोड़ी थाने में पदस्थ आरक्षक शैलेन्द्र सलामे की मौत पर थाना प्रभारी चैनसिंह उईके, एसआई जे. पी. शर्मा, एएसआई जी. एल. अहिरवार, प्रधान आरक्षक परमानंद भगत, के. एस. बघेल, आरक्षक नागेश बघेल, नीरज सनोडिया, लक्ष्मी बघेल, शिवम बघेल, अभिषेक जैन, विजय सहित तिरोड़ी थाने के स्टॉफ ने उसे शोक श्रद्वाजंली दी.  

Web Title : THE DEATH OF THE CONSTABLE, SHLEDRA SALAME, WHO WAS POSTED AT TIRODI POLICE STATION, WAS BID FAREWELL TO THE FRIENDS OF NAM.