बालाघाट शहर में हजारो परिवार राशन से वंचित-विशाल बिसेन

बालाघाट. जिला कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन ने बालाघाट शहर में राशन की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर के लगभग 5 हजार परिवारों को अभी तक राशन उपलब्ध नहीं हो पाया है. नगर के हजारो परिवार राशन से वंचित रह गए है. जारी बयान में प्रवक्ता श्री बिसेन ने गत दिवस भाजपा पार्षदों द्वारा कलेक्ट्रेट पहंुचकर प्रशासन से मुलाकात कर नगर में राशन की व्यवस्था बनाई जाने की मांग की थी, जिसका हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है और सरकार द्वारा लोगों को राशन वितरण के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है. स्वयं भाजपा के नेता कह रहे है उनकी सरकार द्वारा करोड़ो लोगो को दाल, गेंहू, चावल दिया जा रहा है, परन्तु जमीनी सच्चाई कुछ और है. उन्होंने कहा कि बालाघाट नगर में परिवारों के लिए भाजपा पार्षदों द्वारा राशन की मांग किया जाना, यह साबित करता है कि आज भी हजारों परिवार, राशन से वंचित है. जो शासन और प्रशासन के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि प्रशासन, नगर के समस्त जरूरतमंद परिवारों को उनकी आवश्यकता अनुसार राशन प्रदाय करें, ताकि परिवारों को इस विषम परिस्थिति में अन्न नहीं मिलने से भुख से परेशान न होना पड़े.


Web Title : THOUSANDS OF FAMILIES DEPRIVED OF RATION IN BALAGHAT CITY VISHAL BISEN