वन अमले के कब्जे से रेत का ट्रक लेकर भागने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. 28 अगस्त की रात बंजर नदी से रेत का परिवहन कर रहे मंडई परिक्षेत्र सहायक तिर्जुनसिंह मरावी और वनरक्षक ने अंडीटोला के एक ट्रेक्टर को वनक्षेत्र से गुजरते समय पकड़ा था. जिसे वनविभाग की टीम ने जब्त कर लिया था, लेकिन वाहन जब्त होने की जानकारी के बाद अंडीटोला निवासी पति, पत्नी और चालक ने वाहन को वनविभाग की टीम को   धमकाकर जबरदस्ती अपने साथ ले जा लिये है. जिसकी शिकायत सहायक परिक्षेत्र अधिकारी तिर्जुनसिंह मरावी ने मलाजखंड थाने में की थी. जिसमें पुलिस ने अंडीटोला निवासी मिथलेश तिलासी, रमेश चौकसे और उसकी पत्नी मीराबाई चौकसे के खिलाफ धारा 353, 392, 506, 34 भादवि. के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था. मामले की विवेचना कर रहे मलाजखंड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सतीश दुबे द्वारा आज आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है.

इनका कहना है

वनविभाग द्वारा रेत के अवैध परिवहन में पकड़े गये ट्रेक्टर को आरोपियों द्वारा वनविभाग की टीम को धमकी देकर जबरदस्ती ले जाने के मामले में परिक्षेत्र सहायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था. जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में आज पेश किया गया. मामले की विवेचना जारी है.

सतीश दुबे, उपनिरीक्षक, मलाजखंड थाना


Web Title : THREE ACCUSED ARRESTED FOR FLEEING SAND TRUCK FROM FOREST FIRE