आज हनुमान जयंती पर सन्नी आहुजा धारण करेंगे हनुमान का चोला, महावीर की निकलेगी शोभायात्रा, मंदिरो में होंगे धार्मिक कार्यक्रम

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले सहित नगर में पूरी आस्था और श्रद्वा के साथ भगवान हनुमान की जयंती आज 19 अप्रैल को मनाई जायेगी. इस दौरान नगर के प्रमुख काली पुतली चौक स्थित संकटमोचक हनुमान मंदिर, हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर में मनाई जायेगी, जहां विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये है. जयंती पर आज मंदिरो में हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ, पूजन और महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा बाल हनुमान की पालकी यात्रा भी आज 19 अप्रैल की सुबह काली पुतली चौक स्थित संकटमोचक हनुमान मंदिर से निकली जायेगी, जिसमंे शामिल भक्त हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ेंगे.

प्रातः 5 बजे होगा भगवान हनुमान का अभिषेक

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी काली पुतली चौक के समीप स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराये जायेंगे. प्रातः 5 बजे भगवान हनुमान जी का अभिषेक किया जायेगा. भगवान के सिंदूर वंदन के बाद भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. जिसके बाद सुंदर कांड, 108 हनुमान चालीसा का पाठ मंदिर में चलता रहेगा. सायंकाल 7. 30 बजे भगवान हनुमान जी की महाआरती की जायेगी. उसके बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. जबकि इससे पहले दोपहर 12 बजे से विभिन्न भक्तों द्वारा लंगर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी तरह नगर के अन्य हनुमान मंदिरों में भी भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव, जयंती के रूप में मनाया जायेगा.  

सौरभ की जगह सन्नी धारण करेंगे हनुमान का चोला

बालाघाट में विगत तीन वर्षो से हनुमान जयंती में त्रिपुर सुंदरी मंदिर से भगवान हनुमान के जीवंत स्वरूप की शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसमें पूरी तपस्या के बाद साधक भगवान हनुमान का चोला धारण करते है. इस वर्ष हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान के जीवंत स्वरूप की शोभायात्रा सायंकाल 7. 30 बजे निकाली जायेगी. जिसमें इस वर्ष सौरभ वर्मा, भगवान हनुमान का चोला धारण करने पाठ कर रहे थे लेकिन किसी अप्रिय स्थिति के कारण उनके स्थान पर अब सन्नी आहुजा मुकुट धारण करेंगे. गौरतलब हो कि युवा सन्नी आहुजा, इस बार चौथी बार भगवान का चोला धारण कर अपनी भक्ति का परिचय देंगे. इससे पूर्व दो बार उन्होंने दशहरा पर्व और एक बार हनुमान जयंती पर पर महावीर का चोला धारण किया था. इस बार सन्नी आहुजा, चौथी बार यह स्वरूप धारण करेंगे.

विगत वर्ष हनुमान जयंती पर हुई एक दुखद घटना से सबक लेते हुए ऐतिहातन तौर पर प्रशासन ने हनुमान जयंती में हनुमान स्वरूप धारण करने वाले सन्नी आहुजा की प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य की जांच कराई. इस दौरान अपर कलेक्टर शिवगोंविद मरकाम, एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी देवेन्द्र यादव और टीआई सहित त्रिपुर सुंदरी मंदिर ट्रस्ट एवं साधक के साथ साधना में लगे साथी साधक मौजूद थे. बीते वर्ष की दुखद घटना के बाद इस वर्ष शोभायात्रा के समय को भी कम किया गया है.

आज हनुमान जयंती पर त्रिपुर सुंदरी मंदिर से सायंकाल 7. 30 बजे हनुमान स्वरूप धारण कर भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जायेगी. जहां से हनुमान स्वरूप धारण किये साधक संकटमोचन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. जिसके बाद मेनरोड से होते हुए शोभायात्रा हनुमान चौक से नये श्रीराम मंदिर पहुंचेगी. जहां से भगवान महावीर अपने भक्तों के साथ त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचेगे.

Web Title : TODAY, HANUMAN WILL HOLD A SUNNY DAY TO CELEBRATE HANUMAN JAYANTI, MAHAVIRA TO BE CELEBRATED IN MANDIRO PILGRIMAGE, RELIGIOUS PROGRAM