क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता बनी कटंगी, भाजपा नेता गौरव पारधी के सौजन्य से विजेता टीम पुरस्कृत

बालाघाट. वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बोटे्झरी मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का गत 22 नवंबर को फायनल मैच के साथ समापन किया गया. फायनल मैच विजेता टीम कटंगी को अतिथियों के हस्ते प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ प्रदेश सदस्य एवं भाजपा नेता गौरवसिंह पारधी द्वारा दिये गये 11 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई.

गत 22 नवंबर रविवार को प्रतियोगिता का फायनल मैच अतिथि मुख्य अतिथि जितेन्द्र बिसेन(उपसरपंच), भोजेन्द चौधरी, मृत्युंजय पटले, शुभम तुरकर की मौजूदगी में खेला गया. कटंगी केसिये और सद्भावना क्रिकेट क्लब बोट्ेझरी के बीच खेले गये फायनल मैच में बोटेझरी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 10 ओवर मंे बोटेझरी ने 93 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. जिसमे नवनीत ने 29 रन और राकेश भण्डारी ने 20 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटंगी केसियो टीम ने 9. 1 ओवर मे 9 विकेट खोकर यह मैच 1 विकेट से अपने नाम कर लिया. प्रतियोगिता मे कटंगी के संभव मैन आफ द टूर्नामेंट चुने गये और फाईनल के मैन आफ द मैच राकेश भण्डारी रहे. जिन्होंने कटंगी के 4 बड़े विकेट हासिल किये.  

गौरतलब हो कि इस टूर्नामेंट में कुल 25 टीमो ने हिस्सा लिया था. जिसमें कंटगी, वारासिवनी, सिर्रा, रमरमा, कंटगझरी, लालबर्रा, आगरी, कोचेवाही, मेहंदीवाड़ा, मंगेझरी, सरंडी, टेकाड़ी, बोटे्झरी, बालाघाट सहित अन्य टीमें शामिल थी.  

फायनल मैच की उपविजेता टीम सद्भावना क्रिकेट क्लब बोट्ेझरी को समिती के अध्यक्ष रिजवान अली और कोमल सिह चंदेल द्वारा 6666 रूपये की नगद राशि का पुरूस्कार दिया गया,. इस दौरान भुवनसिंह शरणागत, गुलाब वाड़िवे, अशोक बागरी, अनिल नेवारे, रिजवान पटेल, मुकेश कुर्वे, आकाश, अतुल, राजा, आवेश और सभी समिति सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : WINNER OF CRICKET TOURNAMENT, KATANGI, WINNERS AWARDED COURTESY OF BJP LEADER GAURAV PARDHI