महिला जागरूकता अभियान सम्मान का कटंगी में शुभारंभ

कटंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला अपराध उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सोमवार 11 जनवरी को दोपहर 1ः30 बजे प्रदेश-स्तरीय महिला जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान“ का शुभारंभ किया गया. इसी के साथ कटंगी एवं तिरोड़ी थाने में भी इस अभियान की शुरूआत की गई. महिला अपराधों को रोकने अथवा घटित होने के उपरांत पीड़िता की सहायता करने वाले पुलिस को “असली हीरो“ कहा गया है. अभियान के दो मुख्य नारे हैं “कुछ कहो, कुछ करो समझदारी से“ एवं “असली हीरो“ अभियान में महिलाओं को साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के कार्य भी किये जायेंगे.

कटंगी थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वेबिनार, दूरदर्शन, एफ. एम. एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी सायबर अपराध से सुरक्षा के लिये जागरूक किया जायेगा. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ग्राम सभा में महिला सुरक्षा गान होगा. अभियान में सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये सुरक्षित वातावरण निर्मित करने का कार्य भी किये जायेंगे. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक चलने वाले इस 15 दिवसीय‘‘सम्मान“ अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये समाज में सम्मानजनक एवं अनुकूल वातावरण तैयार करना है. साथ ही जनमानस को जागरूक कर सशक्त बनाना है. ताकि स्वयं महिलायें ही नहीं बल्कि हम सब महिला सुरक्षा के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निवर्हन कर सकें.


Web Title : WOMENS AWARENESS CAMPAIGN HONOURS LAUNCHED IN KATANGI