युवा नेत्री मौसम हरिनखेरे समाज के सजग प्रहरियों को कोरोना संक्रमण से बचने वितरित करवा रही है जरूरी सामग्री

बालाघाट. आज कोरोना के संक्रमण से हर कोई जूझ रहा है. सब अपने अपने प्रयासों से लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बीच जिले की ऊर्जावान युवा नेत्री मौसम हरिनखेरे जनसेवा का जीवंत उदाहरण बनी हुई हैं. आप नित्य प्रतिदिन आम जनों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों जैसे दुग्ध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, अखबार प्रहरी और स्वयंसेवकों को साबुन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि प्रदान करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. समाजसेवी मौसम हरिनखेरे अपने सहयोगियों के माध्यम से यह उपयोगी सामग्री जरूरतमंद तक पहुंचाने में लगी हुई है. ताकि यह समाज के सजग प्रहरी बीमारी से अपना बचाव कर सकें व इनके माध्यम से अन्य लोगों में संक्रमण का फैलाव न हो सके जगह-जगह इन वस्तुओं को लेकर कोरोना योद्धा प्राणपण से जुटे हुए हैं.

दूरी, सफाई और उपचार की है सख्त दरकार-मौसम हरिनखेरे

कोरोना वायरस के बढ़ते कदम हमारे लिए एक चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. हम सभी को इसका मिलकर मुकाबला करना होगा. ये कहते हुए मौसम हरिनखेरे ने कहा कि देश विदेश के चिकित्सक और वैज्ञानिक इस संक्रमण के पुख्ता इलाज की दवाई बनाने में निरंतर कार्य कर रहे हैं लेकिन आज तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. इसमें हमें डरने और घबराने कि कोई बात नहीं है, संक्रमित लोगों की मृत्यु दर 2 से 3 फीसदी ही है. खास बात यह बीमारी अपने आप हमारे पास नहीं आती जब तक हम उसके पास या ग्रसित व्यक्ति के पास ना जायें. इसीलिए इस बीमारी का बचाव ही एकमात्र उपाय है. जिसे हम तालाबंदी की पाबंदी और स्वास्थ्य मानकों का परिपालन कर निःसंदेह कर सकते हैं. मौसम हरिनखेडे ने आगे कहा सामाजिक दूरी, सफाई और उपचार की सख्त दरकार है. तभी हम इस बीमारी को नेस्तनाबूद करने में सफलता पायेंगे.


Web Title : YOUNG NETRI WEATHER HARINKHERIS DISTRIBUTING ESSENTIAL INGREDIENTS TO THE CONSCIOUS GUARDS OF THE SOCIETY TO AVOID CORONA INFECTION