आम्रपाली व सिंघानिया साइट पर हमला करने वाले की हुई पहचान,जल्द होगी गिरफ्तारी : आईजी

टंडवा /चतरा : जेजेएमपी नक्सलियो के नाम पर टंडवा थाना क्षेत्र मे सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना के वजन घर मे तोड़-फोड करने, काँटा बाबू समेत कर्मचारियो को बंधक बनाकर मार-पीट करने तथा हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने एवं एनटीपीसी के सहायक सिंघानिया कंपनी मे गोली चलने की घटना के बाद पुलिस महकमे मे भूचाल सा आ गया.

बीते 24 घंटे के अंदर जेजेएमपी नक्सलियो के नाम पर टंडवा थाना क्षेत्र मे दोहरी घटना को अंजाम दिये जाने को लेकर क्षेत्र के जोनल आइजी मुरारी लाल मीणा, एसपी अंजनी कुमार झा, एसटीएफ एसपी अनुरंजन किसपोट्टा, एसआईएसफ के कमांडेटं ऑफिसर तुसिन थापा टंडवा पहुँचकर मामले का तहकीकात किया साथ ही तथाकथित उग्रवादियो की धर-पकड़ के लिये ठोस रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया.

टंडवा अनुमंडल पुलिस कार्यालय मे मिडिया से बात करते हुये जोनल आइजी मुरारी लाल मीणा ने कहा कि पुलिस मामले की तह तक पहुँचकर दोहरी घटना को अंजाम देने वाले तथाकथित उग्रवादियो एवं अपराधियो का पहचान कर लिया है. अपराधी जल्द ही सलाखो के पीछे होंगे.

जोनल आईजी ने बताया,कि तथाकथित उग्रवादियो एवं अपराधियो ने चोर उच्चके की तरह घटना को अंजाम दिया है. आम्रपाली कोल परियोजना की सुरक्षा मे मुस्तैद जवान अपराधियो के खिलाफ कोई जबाबी कार्यवाई नहीं कर सके इस बात की भी जाँच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा मे चूक उजागर हुई तो स्थानीय स्तर पर पुलिस अधिकारियो पर भी कार्यवाई होना सुनिश्चित है.

उग्रवादी घटना से इंकार करते हुये जोनल आईजी ने बताया,कि अपराधी भी किसी भी संगठन का नाम लेकर अपना उल्लू सीधा करने मे लगे हुये है,पुलिस उनकी नापाक इरादों को कभी सफल नहीं होने देगी. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया की दोनो घटना का अंजाम लेवी वसूलने को लेकर दिया गया है.  


दो अलग-अलग घटनाओ मे एफआईआर दर्ज 

आम्रपाली एवं सिंघानिया कंपनी पर हुये उग्रवादी हमले को लेकर टंडवा थाने मे दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आम्रपाली काँटा घर मे हमले को लेकर सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी चक्रपाणि घोष ने 8-10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसे कांड संख्या 93/17 के तहत दर्ज किया गया है,वही सिंघानिया कंपनी मे हमले को लेकर श्री त्रिपाठी के द्वारा कांड संख्या 94/17 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है जिसमे तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.  

Web Title : IDENTIFICATION OF ATTACKERS ON AMRAPALI AND SINGHANIA SITE, WILL BE ARRESTED SOON SAID IG