उपविकास, आयुक्त ने मुख्य समारोह स्थल में की जा रही तैयारी का किया निरीक्षण,

(देवघर ब्यूरो )71वें गणतंत्र दिवस स्थानीय के. के. एन. स्टेडियम में पूरे धूमधाम, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने हेतु किये जा रहे तैयारियों का निरीक्षण उपविकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल के द्वारा किया गया.  

निरीक्षण के क्रम में उपविकास आयुक्त ने जानकारी दी कि के. के. एन. स्टेडियम में दिनांक-26. 01. 2020 को सुबह 09ः05 बजे झंडोतोलन होगा, पैरेड, झांकी, दोपहर 02ः00 बजे फैंसी मैच जिला प्रशासन एवं जिला खेल प्राधिकरण के बीच के, संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इस हेतु किये जा रहे तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत उपविकास आयुक्त ने कहा कि सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. इस दौरान उन्होंने कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. उपविकास आयुक्त ने अग्निशामक पदाधिकारी श्री भगवान ओझा को निदेश दिया की के. के. एन. स्टेडियम में पानी का छिड़काव अपने अधिनस्त कर्मियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित कराएंगे. साथ 26 जनवरी के दिन के. के. एन. स्टेडियम में अग्निशामक गाड़ियों उपलब्ध रखेंगे.

 मौके पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की निदेशक श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्री विशाल दीप खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार आदि उपस्थित थें.

Web Title : DEPUTY DEVELOPMENT COMMISSIONER INSPECTS PREPARATIONS BEING CARRIED OUT AT MAIN VENUE,

Post Tags: