डॉ निशिकांत दुबे व विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने मधुपुर आनंद विहार दिल्ली के सफर के लिए बैजनाथ धाम सुपरफास्ट को दिखाया हरी झंडी,

(देवघर ब्यूरो )/मधुपुर:बैधनाथधाम सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस को दुल्हन की तरह सजाकर प्लेटफार्म न० 2 से रवाना किया गया. भव्य उद्घाटन समारोह में मुंबई से वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखाया. जबकि मधूपुर स्टेशन से सांसद डॉ निशिकांत दुबे,स्थानीय विधायक हाजी हुसैन अंसारी व डीआरएम सुमित सरकार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन मधुपुर से मंगलवार को सुबह 8:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह आनंद विहार सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय स्टेशन) बक्सर,आरा,पटना,मोकामा,क्यूल, झाझा,जसीडीह स्टेशन पर होगा. यह ट्रेन दोपहर सुबह 8:30 बजे मधुपुर से खुलने के बाद जसीडीह 8:58, झाझा स्टेशन 10:15, कियूल 11:08, मोकामा स्टेशन 11:39, पटना दोपहर 1:00 बजे, आरा दोपहर 2: 03, बक्सर 3:03, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन शाम 5:00 बजे, इलाहाबाद शाम 7:33, कानपुर रात 9:45 व आनंद बिहार सुबह 3:45 बजे पहुंचेगी. ट्रेन खुलने को लेकर मधूपुर वासियों में काफी हर्ष देखी गई सभी ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे को बधाई देते हुए कहा कि मधुपुर स्टेशन में कुछ ट्रेनों के ठहराव नहीं है सांसद से अनुरोध है कि उक्त ट्रेनों की ठहराव मधुपुर में सुनिश्चित करें. मौके पर मधूपुर नगर परिषद अध्यक्ष लतिका मुर्मू, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव,

रेड कोर्स सोसायटी के जिला अध्यक्ष अरुण गुटगुटिया,मोती सिंह,सुधीर चंद्र भैया,अरविंद यादव, अंजुम हुसैन, बीनु यादब, गफ्फार अहमद, अल्ताफ हुसैन,समीर आलम, मो०संजु,विनय वर्मा,मनोज रवानी, सत्यम सानू,हरि किशोर सिंह, देवता पांडे,युगल यादव, किशन बथवाल,विकास राय, भरत लाल भैया,राजू यादव,अशोक यादव,मुन्ना सिंह, विक्की भारद्वाज, संजय मिश्रा आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : DR. NISHIKANT DUBEY AND MLA HAJI HUSSAIN ANSARI FLAGGED OFF BAIJNATH DHAM SUPERFAST FOR A VISIT TO MADHUPUR ANAND VIHAR, DELHI,

Post Tags: