साथी सहियाओं ने की सहभागी शिख की बैठक

कुंडहित (जामताड़ा): कुंडहित प्रखंड के गड़जुड़ी गांव  में कोरोना बचाव के लिए  साथी सहिया  द्वारा   सहभागी सिख की विशेष बैठक की गई. बैठक साथी सहिया   पूर्णिमा पंडित के अध्यक्षता मैं  हुई.

 बैठक में उपस्थित  महिला को   साथी सहिया ने  बताया  कि  इस कोविड 19 के नियम को  पालन करते हुए  सभी व्यक्ति से दो गज दूरी से बातचीत करें, मास्क  पहनकर ही घर से बाहर निकले और रोजाना व्ययाम    करे.  

व्यक्तिगत आसपास की सफाई का ध्यान रखे. यदि सांस लेने में दिक्कत हो या असहज महसूस करें तो तुरंत सहिया  से या कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. घर के अन्य सदस्य यदि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो बाहर आना जाना ना करें और अपनी जांच अवश्य कराएं. खाने में पत्तेदार सब्जियां एवं फलों की नियमित डॉक्टर के दिए गए सलाह निर्देश  का पालन करे. मौके  सहिया साथी पूर्णिमा  पंडित, ममता बादयकर,  झरना बागती, कल्पना मंडल, आदी  उपस्थित थे.

Web Title : FELLOW COLLEAGUES MEET PARTICIPANT SHIKH

Post Tags: