स्वास्थ्य कर्मी पर गांव वालों ने किया हमला, चार घायल

कुंडहित (जामताड़ा):कुंडहित थाना क्षेत्र के अंतर्गत  श्रीमतडीह के ग्रामीणों ने गलतफहमी का शिकार होकर स्वास्थ्य कर्मी हमला कर दिया जिसमें 4 स्वास्थ्य कर्मी  घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी नंद किशोर सिंह एवं इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और लोगो को शांत कराया.  

घायल स्वास्थ्य कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमतडीह  गांव में मेडिकल टीम मौजूद थी. एक संक्रमित लड़की को ले जाने के लिए समझाया जा रहा था.

इसी बीच कुछ और स्वास्थ्य कर्मी मोटरसाइकिल लेकर  सेनिटाइजर करने जा रहे थे. कुछ गलतफहमी में गांव वाले ने स्वास्थ्य कर्मी के ऊपर हमला कर दिया.   जिसमे चार स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए है. इंस्पेक्टर ने यह बताया कि वरिष्ठ पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है.   उचित कार्रवाई की जाएगी. इधर स्वास्थ्य कर्मी ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

Web Title : HEALTH WORKER ATTACKED BY VILLAGERS, FOUR INJURED

Post Tags: