इंटर कॉलेज के प्राचार्य गुणमय दास एवं महेश्वर घोष ने माला समारोह का शुभारंभ किया, अर्पण कर

(देवघर ब्यूरो) इंटर कॉलेज नाला परिसर स्थित मे नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर इंटर कॉलेज के  काॅलेज के प्राचार्य गुणमय दास एवं महेश्वर घोष ने माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया. तत्पश्चात मैराथन दौड़, क्विज, चित्रांकन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. 4 किमी के मैराथन दौड़ में लखीश्वर हेम्ब्रम, सुमन मंडल एवं नदिया राय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हर्षदीप मंडल, वर्षा माजि, आयुष मंडल, सौगत राणा, रौशन गण, विशाल मित्र, विकास घोष तथा सीनियर वर्ग में सौरव घोष, देव तिवारी, दिपेश दां, मधुमिता साधु ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. इसके अलावा चित्रांकन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में विश्वजीत दास, दीया मंडल तथा सीनियर वर्ग में वर्षा माजि, शिल्पी घोष, नैतिक निगम ने अपनी प्रतिभा दिखाई. कार्यक्रम के दौरान एसडीओ सुधीर कुमार ने उपस्थित होकर युवा सैनिक संघ के सदस्यों को प्रोत्साहित किया. अंतिम दिन देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह, बीइइओ प्रकाश मंडल, तापस भट्टाचार्य, वाल्मीकि कुमार, शशि शेखर सिंह, गुणधर मंडल, तीर्थमय मंडल, राधा विनोद मंडल, परिमल मंडल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य देवाशीष मंडल आदि अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव राजु दास, संजीव ठाकुर, त्रिभुवन मिश्रा, सागर बर्मन, गौतम राय, विष्णु भंडारी, गोपाल राउत, कुंदन सिंह, अभिजीत दां, तापस भंडारी, सचिन मित्र, बाबन गोरांई, आलोक दास, कल्याण हालदार, जगबंधु पांडेय, दीपक मंडल, राकेश सिंह सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही.

नाला जामताड़ा से गौतम ठाकुर की रिपोर्ट.

Web Title : INTER COLLEGE PRINCIPAL, VIRTUOUS DAS AND MAHESHWAR GHOSH INAUGURATE THE MALA FESTIVAL, MAKING AN OFFER

Post Tags: