ग्रमीणों ने पीने के पानी के लिए लगाई उपायुक्त से गुहार

जामताड़ा. कुंडहित लौहाट गांव में पीने योग्य पानी की काफी समस्या है. लोहावट में 4 चापाकल है.   जिसमें से  पीने योग्य जल  नहीं निकलता है.  

लौहट  गांव के लोगो ने बताया कि गांव में 4 चापानल है. लेकिन उसमें से पीने का पानी नही बल्कि मिट्टी और लाल पानी निकलता है. आयरन का मात्रा बहुत अधिक है. ऐसे में भी 3 चापाकल बंद पड़ा है. विद्यालय के आंगन में लगा चापाकल से पूरे 40 परिवार तथा लगभग ढाई सौ जनसंख्या की प्यास बुझती है. अगर विद्यालय के आंगन पर चापाकल खराब हो जाए तो उन्हें योग्य जल  लिए कुंडहित  आना पड़ेगा.

ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुहार लगाते हुए यहां पर एक सोलर मिनी वाटर टैंक निर्माण करने और खराब चापानल बनाने की गुहार लगाई है.

Web Title : VILLAGERS ASK DEPUTY COMMISSIONER FOR DRINKING WATER

Post Tags: