विधानसभा से चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों का वाय कोषांग का जांच किया गया

मधुपुर :5 दिसंबर गुरुवार को किसान भवन मधुपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों का वाय कोषांग की जांच किया गया इसके लिए सभी प्रत्याशी या उसके अभिकर्ता चुनाव खर्चे का ब्यौरा प्रस्तुत किया मौके पर देवघर के राज्य कर उपायुक्त नोडल  वाय कोषांग पदाधिकारी नाथू राम सिंह के नेतृत्व में हुआ श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2019 में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं 13 प्रत्याशियों का खर्चे का लेखा जोखा ब्यौरा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव में 28 लाख खर्च की नियमित रूप से कर सकता है, उससे अधिक नही. प्रत्याशी द्वारा खर्च किए गए राशि का उनके बैंक खाता से मिला कर  दिया जा रहा है. उन्होंने बताया यह कार्यक्रम 10 और 14 दिसंबर को पुनः खर्चे कि ब्यैरा की जांच किया जाएगा. मौके पर रामप्रवेश प्रसाद, सुनील कुमार, संजय कुमार सिन्हा, कुलदीप झा, एवं लेखा दल के लोग मौजूद थे.

Web Title : Y TREASURER OF 13 CANDIDATES CONTESTING FROM ASSEMBLY ELECTIONS INVESTIGATED

Post Tags: