यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...... 7 मार्च से होली स्पेशल ट्रेन चलने की सम्भावना

धनबाद :  रेलवे ने इस साल होली में उत्तर बिहार जाने वालों के होली स्पेशल ट्रेन चलाएगी. धनबाद रेल मंडल ने इसके लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी है. जल्द-ही इसके परिचालन तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

7 मार्च तक धनबाद से रक्सौल स्पेशल ट्रेन चलने की सम्भावना है. स्पेशल ट्रेन में कंफर्म सीट के लिए और ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा किराया चुकाना होगा. इस बार स्पेशल ट्रेन धनबाद से रक्सौल दो चक्कर लगाएगी. शनिवार शाम को जाकर रविवार देर रात तक ट्रेन वापस आ जाएगी.

होली 9 और 10 मार्च, दिन सोमवार और मंगलवार का दिन है. इसी वजह से ट्रेनों में शनिवार से ही मारामारी रहेगी. खास तौर पर हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर एक्सप्रेस, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, रांची-जयनगर और गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में 4 महिने पहेल बुकिंग शुरू होते ही सीटें फुल हो चुकी है.