बीआईटी सिन्दरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग मे विशेष वक्तव्य का आयोजन किया गया.

सिंदरी 14 जनवरी (सतीश चंद्र मिश्रा ) : बी आई टी सिन्दरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग मे विशेष वक्तव्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य  वक्ता गया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य  प्रो निर्मल कुमार थे. चर्चा मे भारत मे इन्फ्रास्टेक्चर के विकास एवं विकास के अवसर पर चर्चा हुई. प्रो निर्मल कुमार ने इन्फ्रास्टेक्चर की महत्ता तथा आधुनिक युग मे इसकी जरूरत पर प्रकाश डाला. झारखण्ड राज्य मे इन्फ्रास्टेक्चर की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाओ पर विशेष रुप से ज़ोर दिया गया. इन्फ्रास्टेक्चर की गुणवत्ता, संरक्षण तथा इससे होनेवाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन प्रो कृष्ण मुरारी ने दिया. कार्यक्रम मे विभागाध्यक्ष प्रो विक्रम पांडेय, प्रो रण विजय सिंह, प्रो चित्तरंजन शर्मा, प्रो अभिजीत आनन्द, प्रो प्रशांत मालवीय, प्रो रवींद्र कुमार आदि मौजुद थे.