जिले में फिर एक आत्महत्या, तीस वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर की जीवन लीला समाप्त

निरसा(बी के सिंह) :- ईसीएल कर्मी अखिलेश सिंह के एक मात्र पुत्र तीस वर्षीय विक्की कुमार ने गेस्ट हाउस स्थित आवास के अपने कमड़े में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. घटना बीती रात की बताई जाती है. आज सुबह उसके माता पिता जगाने गये तो पाया कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा है. दरवाजा तोड़कर उसे निकाला गया. सूचना पर निरसा पुलिस पहुंच लाश को अंत्यपरीक्षण हेतु धनबाद भेज दिया है.   परिजनों के अनुसार बीती रात वह शराब पी कर दस बजे वह आया और अपने कमरे में सोने चला गया. हमलोंगों ने यह सोच कर चुप रह की कल इससे बात करूंगा. सभी सोने चले गए.   आज सुबह आठ बजे तक नही जगा तो उसे जगाने माता पिता गये. बहुत आवाज दी फिर भी दरवाजा नही खोला, लोंगों ने दरवाजा तोड़ दिया. देखा कि विक्की फांसी के फंदे पर झूल रहा है. लोंगों के होश उड़ गए घर मे कोहराम मच गया, वह मां बाप का इकलौता बेटा था . आनन फानन में उसे नीचे उतारा तबतक तो उसकी मृत्यु हो चुका था. मृतक इंजीनियरिंग की परीक्षा पास कर दिल्ली में जॉब करता था. लॉक डाउन के पूर्व वह दिल्ली से आया था इसी बीच कोरोना को लेकर लॉक डाउन हो गया तब से माँ पिता के साथ ही रह रहा था. दुखद घटना की जानकारी पाकर उनके शुभचिंतक आवास पर पहुंच शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रगट की. शोक संवेदना प्रगट करने वालों में निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, सहित सभी राजनीतिक दल के नेता शामिल हुये. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.