भीड़भाड़ पर प्रशासन सख्त, एसडीएम ने अनावश्यक दुकानें कराई बंद, समझाई लाठी की भाषा 

धनबाद : कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के कारण मंगलवार को पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. पांच लोगों के एक जगह इकट्‌ठा होने पर प्रतिबंध है. हालांकि धारा-144 के बीच सब्जी मार्केट, मॉल, राशन की दुकान आदि खुले हैं. प्रशासन के मुताबिक- लॉकडाउन के बीच शहर के बाजारों में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी शुरू हो गई है. इसे देखते हुए खाद्य पदार्थों से जुड़े प्रतिष्ठानों को खोलने की सशर्त अनुमति दी गई है.

मंगलवार को लॉकडाउन को लेकर धनबाद शहर में लोग जागरूक नजर आए. शहर में पुलिस आज सुबह से ही चौकस है. पुलिस लाइन में धनबाद एसडीएम राज महेश्वरम दल बल के साथ खुद सड़क पर निकले और अनावश्यक दुकाने बंद कराई.

इसके साथ ही हर आने जाने वाले से पूछताछ की गयी. नहीं मानने पर उन्हें लाठी की भाषा में समझाया गया. पुलिस-प्रशासन ने सख्ती से पूछताछ कर लोगों को वापस घरों में भेजा.  वंही मटकुरिया चेकपोस्ट पर बेरिकेडिंग कर रोक लगा दी गई है. हर आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है.