कॉन्ट्रैक्ट रिनुअल की मांग को लेकर वाहन मालिकों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन, BCCL मुख्यालय पर एम्बुलेंस समेत कुल 400 वाहनों की लगी कतार, वार्ता के बाद हड़ताल वापस

धनबाद. बीसीसीएल में आउट सौर्सिंग में चलने वाले निजी वाहन मालिकों के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कोयलांचल वाहन ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन प्रबन्धन के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हुआ.

प्रबन्धन के साथ वार्ता में एसोसिएशन की प्रमुख दो मांग एसओआर कॉन्ट्रैक्ट अग्रीमेंट को अगले पांच वर्षों के लिए रिनुअल करने तथा वर्तमान में कंपनी में चल रही गाड़ियों को अगले दो वर्षों के लिए एक्सटेंशन देने की मांग को प्रबन्धन ने मान लिया.


वार्ता में एसोशियन के तरफ से अध्यक्ष उदय शंकर दुबे, सचिव प्रकाश पाण्डे, सदस्य भीटी सिंह, अनील राय, संजीव घोष, उपेन्द् सिंह, अरूण सिंह, मो ग्यास, प्रवीण ठक्कर, धीरू कालिका सिंह आदि ने भाग लिया. प्रबन्धन की तरफ से सुरेन्द्र भूषण कुमार, मनोज, पीके दुबे, राजपाल यादव, एस एन सिन्हा, भारती आदि वार्ता में शामिल थे.


सोमवार को बीसीसीएल एरिया 1 से 12 तक मे चल रही एम्बुलेंस समेत करीब 400 गाड़ियों के साथ वाहन मालिक बीसीसीएल मुख्यालय पर डेरा डालने पहुँच गए. सुबह से दोपहर तक मुख्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. बीसीसीएल प्रबन्धन को आगामी 21 जुलाई को इसी बीसीसीएल मुख्यालय पर सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी गई.

सकारात्मक रही वार्ता से खुश वाहन मालिकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा पटाखे फोड़कर होली, दीवाली एक साथ मनाई. 

कार्यक्रम को सफल बनाने मे उदय शंकर दुबे अजय प्रकाश पाण्डे ग्यास उदय सिंह अनिल राय उपेन्द् सिंह अरूण तेजनारायण सिंह मिन्टू सिंह सोनीजी असगर निर्मल कालिका सिंह संजय सिंह आशीष सरकार सुरेश प्रवीण टक्कर सुनील पाण्डे पप्पू झा  सोनी कामदेव सिंह आदि  सैकड़ों सदस्यो का योगदान रहा.एवमं सभा को बाघमारा बिधायक माननीय ढुल्लु महतो के ओर से शम्मी शर्मा. झरिआ बिधायक माननीय संजीव सिंह के ओर से अरूण प्रकाश पाण्डे ने संबोधित किए.

Web Title : AN INDEFINITE CHAKKA JAM MOVEMENT BY VEHICLE OWNERS DEMANDING CONTRACT RENEWAL, A TOTAL OF 400 VEHICLES, INCLUDING AMBULANCES AT BCCL HEADQUARTERS, RETURN TO STRIKE AFTER TALKS

Post Tags: