आर्य व्यामशाला ने गरीबो को खाने का पैकेट, डिटोल साबुन का किया वितरण

कतरास. कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए देश मे 21 दिनों तक के लिए लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर व गरीब असहाय परिवार के लिए एक समय का भोजन की व्यवस्था कतरास के आर्य व्यामशाला द्वारा आर्य आहार केन्द्र में कराया जा रहा है.

 रामनवमी के अवसर पर बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने इसका उद्घाटन कर गरीबों के बीच खाने का पैकेट, हाथ धोने के लिए डिटोल साबुन व मास्क का वितरण किया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा, व्यामशाला के गुरुजी दुर्गाराम व कतरास थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा ने भी गरीबों के बीच पैकेट का वितरण किया.

संस्था ने सरकार के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के  लिए लोगों को हैंडविल के माध्यम से सुझाव को पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया.  

मौके पर वरीय अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, मनोज गुप्ता, जयकुमार जैन, किशोरी गुप्ता, दीपक गुप्ता, अभय बर्मन, विजय गुप्ता, अशोक चौधरी, पप्पू कुमार, रमेश गुप्ता आदि के अलावे आर्य  व्यामशाला के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.