ऑटो चालक का बेटा रवि रंजन बना सेल्स टैक्स कमिश्नर, पिता ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी

धनबाद. कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है एक ऑटो चालक के बेटे रवि रंजन कुमार ने.  

बुधवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर रामचंद्र ने अपने साथी ऑटो चालकों को मिठाई बाटी एवं जमकर खुशी मनाया. मौके पर रवि का भाई भी मौजूद रहा जिसे अपने भाई के सेल्स टैक्स कमिश्नर बन जाने पर गर्व है. और इसने भी अपने भाई के नक्शे कदम पर चल कर आगे बढ़ अपने मुकाम पाने का फैसला लिया है.  

इस बाबत जब ऑटो चालक रामचंद्र साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काफी मेहनत करके उन्होंने बेटे को पढ़ाया लिखाया है काफी कष्ट झेले पिछले 15 वर्षो से वह ऑटो चलाकर परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं बेटे से बहुत उम्मीद थी भगवान ने उनकी फरियाद भी सुन ले और अब बेटा बेतिया में सहायक सेल टैक्स कमिश्नर के रूप में पोस्टेड हो गया है जिस पर उन्हें काफी गर्व है