सड़क सुरक्षा माह को लेकर निकली जागरूता रैली, चालकों के बीच फूल पम्पलेट बांटकर किया जागरूक

धनबाद : सड़क सुरक्षा माह को लेकर सोमवार को धनबाद उपायुक्त कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जो उपायुक्त कार्यालय से चलकर रणधीर वर्मा चौक पहुंची. इस दौरान दर्जनों स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं और समाजसेवी संगठन के लोगों ने यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों के लिए वाहन चालकों के बीच पंपलेट, फूल देकर उन्हें नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया.

रणधीर वर्मा चौक पर यातायात समिति के लोगों ने बताया कि इस वर्ष यातायात नियमों के पालन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों पर जागरूकता केंद्रित की जाएगी. क्योंकि बीते दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से सड़क दुर्घटनाएं की खबरें ज्यादा आईं हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यातायात के दौरान जागरूक होने की आवश्यकता है.   

जिला प्रशासन एक-दो दिन तक लोगों के बीच जागरूकता के लिए फूल, पंपलेट जैसे चीजों का वितरण करेगी. जिससे कि लोग वाहन चलाते समय जागरूक रहें. इसके बाद यातायात नियमों का नही करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.