आयुष्मान डाइग्नोस्टिक में मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक मशीनों से जांच की सुविधा

धनबाद: धनसार कुमार टॉकीज के समीप स्थित आरएमएस कॉम्प्लेक्स में आयुष्मान डायग्नोस्टिक का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने किया. इस मौके पर डॉ इबरार अहमद, डॉ बीडी सिंह, संजय सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, अशफर हयात, सिद्धार्थ  सिंह, किसलय रंजन सिंह, मिल्टन पार्थसारथी, हीरालाल सिंह आदि थे.  
    इस जांच केन्द्र में दो-दो रेडियोलॉजिस्ट और पैथोलॉजिस्ट (एमडी डिग्री प्राप्त) के नेतृत्व में मरीजों की जांच की जाएगी. सस्ते दर पर बेहतरीन सुविधाएँ मुहैया कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट भी शीघ्रतापूर्वक एवं पूरी एक्यूरेसी के साथ मिलेगी.  
  यहां 32 स्लाइस की आधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है. फ्यूजीफिल्म का फुल रूम एक्स-रे डी आर सिस्टम है. यहाँ अल्ट्रासाउंड मशीन ( H. S. 70 A prime) है. हाईयर इंड कलर डोप्लर मशीन है. ये अत्याधुनिक और क्षमतावान मशीनें धनबाद के किसी डायग्नोस्टिक सेंटर में नहीं है.
       इसके अलावा ट्रांसेसिया का पैथोलॉजी सेटअप एवं आरएमएस की टीएमटी और ईसीजी मशीन लगाई गई है. इसके अलावा मरीजों के लिए हरसंभव सुनिधाओं की ध्यान रखा गया है. आयुष्मान डायग्नोस्टिक गरीब मरीजों की सुविधा और बेहतरी की समुचित ख्याल रखेगा.