भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने किया सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित, कहा-हर समाज में ऐसे लोगों की भूमिका अहम

झरिया: सोमवार को भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने बिहार बिल्डिंग स्थित कार्यालय में जरूरतमंद परिवारों को भोजन वितरित किया. इससे पहले झरिया के सामाजिक कार्यकर्ताओं व्यवसायी जगत के लोगों को सम्मानित किया. साथ ही उन्हीं के हाथों से भोजन वितरित कराया. भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि प्रत्येक समाज में सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी अहम होती है. इनके प्रयास से ही समाज में विकास होता है और समाज की कुरीतियों को भी दूर किया जा सकता है. रागिनी सिंह ने कहा कि जिन जगहों से जरूरतमंद परिवारों की सूची आ रही है. किसी भी व्यक्ति को भूखा रहने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो मदद की जाएगी. रागिनी सिंह ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी रागिनी सिंह द्वारा संचालित इस मोदी आहार की प्रशंसा की.  

भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने इस दौरान वस्त्र व्यवसायी, केसरवानी समाज, मारवाड़ी युवा मोर्चा, नर नारायण सेवा संस्था, मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया. साथ ही उनके हाथों से भोजन वितरण कराया. जिसमें व्यवसायी उपेंद्र गुप्ता, हेमंत ड्रोलिया, राजीव सांवरिया, अजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संजय झुझुनवाला, मनोज केसरी,  नरेश प्रसाद केसरी, विनोद अग्रवाल, रिंकी केसरी व मनीषा केसरी को सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा नेता स्वरुप भट्टाचार्य, दिलीप भारती, राणा मनीष सिंह, राम प्रकाश सिंह, संजय अग्रवाल, संजू वर्मा, महिप सिंह, गणेश बर्णवाल, राजू दास, संजय महतो, जितेंद्र सिंह सरदार, महंत पांडे, प्रदीप गोप, रंजीत रवानी, टुन्ना सिंह,आदि मौजूद थे.