कोरोना काल मे शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया बकरीद, घरों में अता की गई नमाज

धनबाद. शनिवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया गया. कोरोना काल होने के कारण सार्वजनिक स्थानों ईदगाह पर नमाज नहीं पढ़ी गई. धनबाद के रेलवे स्टेडियम में हर साल बकरीद की नमाज अता की जाती थी. हजारों की संख्या में ईस्लाम धर्म को मानने वाले जमा होते थे. इस साल यहां सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने सुबह में घरों में ही बकरीद की नमाज पढ़ी.

 मस्जिदों में चार-पांच की संख्या में नमाज अता करने की प्रशासन ने अनुमति दी थी. इस दाैरान पुलिस भी मुस्तैद रही. पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने बैंक मोड़ पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को वासेपुर समेत शहर के सभी मस्जिदों का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की. साथ ही लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने की बात कही. निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि मस्जिदों में कहीं अत्यधिक भीड़ तो नहीं हो रही है. हालांकि इस दौरान सभी जगह पर शांति व्यवस्था देखी गई.