सिजुआ स्टेडियम में मना स्वाधीनता दिवस, सीएमडी ने कहा कोयला उत्पादन के कारण देश भर में बीसीसीएल की पहचान

कतरास. बीसीसीएल  का नाम पूरे भारत मे है कोयला उत्पादन के कारण, उक्त बातें कंपनी के सीएमडी पीएम प्रसाद ने सिजुआ स्टेडियम में 73 स्वाधीनता दिवस समारोह को संबोधित करते हुये ने कहा. श्री प्रसाद ने कहा कि देश के पावर प्लांट व स्टील प्लांट में कोयले की आवश्यकता को देखते हुये वर्ष  2019 -2020 में 36 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. बीसीसीएल  भारत मे प्राइम कोकिंग कोल  उत्पादन के लिये एक अलग पहचान बनायी है. सीएमडी व सीआईएसएफ डीआइजी ने झंडोतोलन के बाद परेड की सलामी ली,स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

डी ए वी कोयला नगर के बच्चो ने पुलवामा में सी आर पी एफ के काफिले पर आतंकवादी हमला,बालिका उच्य विद्यालय मुडीडीह के छात्र छात्राओं ने आजादी के मायने कल और आज,ड़ी ए वी अलकुशा ने बंदे मातरम,व सी आई एस एफ द्वारा करवा मागा, रिफकेक्ट शूटिंग डेमो,जलवा डांस,व नागपुरी डांस प्रस्तुत किया.  

मौके पर सी एम ड़ी पी एम प्रसाद सी आई एस एफ ड़ी आई जी -पी रमन,निर्देशक कार्मिक आर एस महापात्रा, ड़ी एफ  समीरण दत्ता, निर्देशक क्रियावरण योजना परियोजना राकेश कुमार,महाप्रबंधक जितेन्द्र मल्लीक,आसुतोष द्विवेदी,ए जी एम के आर सत्यार्थी,ए पी एम सुनील कुमार,पी निर्मला, रश्मि रेखा महापात्रा, मंजीत रमन,नीतू प्रसाद,ओ पी लाल,आर के तिवारी,आदित्यनाथ झा,अशोक साव, रामप्रीत प्रसाद,सुरेन्द्र सिंह,शकील अहमद,नागेन्द्र वर्मा,
एजेंट के के सिन्हा,अमित कुमार सिन्हा,मो मुर्तजा,राजेश मंडल,अनिल गोंड,संतीश सिंह,सहित सभी क्षेत्रीय व कोलियरी के अधिकारी पदादिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.