डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत, इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

धनबाद. सरायढेला दास पांडा निवासी विजय कुमार रविदास ने निजी क्लीनिक के संचालक डॉक्टर एम प्रसाद के खिलाफ सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि उनकी माँ कुसुम देवी के इलाज में लापरवाही बरती गई जिसके कारण माँ की मौत हो गई. रविवार को विजय रविदास ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया पिछले दिनों 24 मई को माँ की तबियत बिगड़ने पर एम प्रसाद के क्लीनिक में माँ को भर्ती कराया. डॉक्टर ने गोल ब्लाडर का ऑपरेशन किया और चार दिन बाद 30 मई को अस्पताल से छुट्टी दे दी. इसके बाद 8 जून को कुसुम देवी की तबियत पुनः खराब होने पर फिर से क्लिनिक में भर्ती कराया. भर्ती कराने के तीन चार दिन बाद कुसुम देवी का चेहरा पूरा काला होता गया. विजय रविदास का आरोप है कि डॉक्टर उलझा कर रखे और पैसा का भुगतान कराते रहे. इस बीच कई बार मरीज को रेफर करने की भी गुहार लगाई. अंततः 14 मई को रांची मेडिका रेफर किया गया. जहाँ कुसुम देवी की 17 जून को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहाँ के डॉक्टरों का कहना था कि पूर्व में इलाज अच्छे से नही होने के कारण ऐसा हुआ. विजय रविदास ने बताया की उन्हें न्याय चाहिए. इधर डॉक्टर एम प्रसाद का कहना है कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. इलाज में कही कोई लापरवाही नही बरती गई है.