डि-नोबली स्कूल कोराडीह ने बच्ची से दुष्कर्म मामले की जांच के लिए आंतरिक जांच आयोग का किया गठन

धनबाद : डि-नोबली स्कूल कोराडीह अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को गंभीरता से लेते हुए आज प्रेस वार्ता का आयोजन कर मीडिया को बताया कि विद्यालय प्रबंधक द्वारा आरोपियों को निलंबित किया जा चुका है और एक आंतरिक जांच आयोग का गठन भी किया गया है जो इस आरोप की जांच कर रहा है जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार विद्यालय प्रबंधक उचित कार्रवाई करेगा.

विद्यालय प्रबंधन इस घटना पर गहरा खेद प्रकट करते हुए आश्वासन देता है कि वह पीड़ित को अवश्य न्याय दिलाएगा. विद्यालय प्रबंधन इस जांच प्रक्रिया में पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों को सहयोग देगा आगे भी देता रहेगा. पिछले 45 सालों से जिस निष्ठा और सेवा भाव से वह हजारों विद्यार्थियों का व्यक्तिगत और चरित्र निर्माण कर रहा है वह नहीं चाहेगा कि विद्यालय की छवि के ऊपर किसी भी प्रकार की आंच पहुंचे. विद्यालय परिसर में बाल शोषण के प्रति जीरो टॉलरेंस कि नीति हमेशा रही है और रहेगी विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति  प्रतिबद्ध और जागरूक है विद्यालय परिवार पीड़िता और उसके परिवार के लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है.