धनबाद रेलवे मंडल ने सामान्य सवारी डिब्बो को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का काम किया शुरू, 45 डिब्बे चिन्हित

धनबाद. मंडल रेल प्रबंधक धनबाद अनिल कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश पर कोरोना वाइरस महामारी के बचाव के मद्देनजर धनबाद मंडल ने अपने सामान्य सवारी डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है.

कुल 45 सामान्य डिब्बों को इस विशेष कार्य के लिए चिंहित किया गया है. आज  धनबाद डिपो में                  कुल तीन डिब्बों को परिवर्तित किया गया है. इस प्रकार कुल ग्यारह डिब्बों को धनबाद डिपो में आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जा चुका है.  

साथ ही ने. सु. च. बो  गोमो डिपो में भी डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने कार्य जारी है. वहाँ के डिब्बों को लेकर कुल तेरह सामान्य डिब्बों को अभी तक मंडल ने आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने कार्य पूरा कर लिया है. मंडल के यांत्रिक विभाग के देखरेख में यह कार्य सुचारू रुप से प्रतिदिन किया जा रहा है.