एसबीआई जोनल ऑफिस को देवघर शिफ्ट करने का निर्णय वापस लेने के लिए वित्तमंत्री को जिला चेम्बर महासचिव ने लिखा पत्र

धनबाद. भारतीय स्टेट बैंक धनबाद के जोनल कार्यालय धनबाद का स्थानांतरण देवघर करने के  विरोध में जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स फेडरेशन ऑफ धनबाद के महासचिव अजय नारायण लाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि 

कोयला राजधानी धनबाद अवस्थित S. B. I  के जोनल कार्यालय को साजिश के तहत देवघर जोनल कार्यालय के साथ विलय/स्थानांतरण किया जा रहा है जो बिल्कुल अनुचित है. धनबाद जोनल कार्यालय से छह ज़िला क्रमशः धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा सीधे रूप से जुड़े हुए हैं. ये सभी ज़िले व्यवसाईक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं.

इन सभी जिलों में B. C. C. L, C. C. l, I. I. T( I. S. M) सिम्फ़र, C. M. P. F, टिस्को, बोकारो स्टील प्लांट आदि के हेड क्वाटर्स हैं जो S. B. I से जुड़े हुए हैं. S. B. I से केवल C. M. P. F का 40,000/- करोड़ रुपया का टर्न ओवर होता है. धनबाद जोनल कार्यालय के अंतर्गत 4(चार) रीजन क्रमशः धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग आते हैं जो पूरे देश के कारोबार में अपना दूसरा या तीसरा स्थान रखते हैं.  

उन्होंने आगे बताया है कि इसके तुलना में देवघर जोनल कार्यालय के अन्तर्गत केवल तीन रीजन ही आते हैं, जिसका धनबाद के तुलना में इनका कारोबार काफी कम है. इसके बावजूद देवघर के जोनल कार्यालय में धनबाद जैसे जहाँ बड़ा व्यवसाय का लेन-देन होता है उसमें साजिश के तहत विलय समझ से परे है.

इसके बावजूद भी अगर धनबाद के जोनल कार्यालय को देवघर जाने से नही रोका गया तो धनबाद के तमाम व्यपारी इस साजिश का मुँहतोड़ जवाब देंगे और सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे एवं सभी व्यपारी  S. B. I  से अपना-अपना खाता बन्द करवा कर दूसरे बैंकों में खुलवाएंगे.