कोरोना से बचाव के लिए बाहर से आये चालकों उपचालकों की हुई जांच 

कतरास. कोरोना जैसे महामारी से रोकथाम के लिये निचितपुर कोलियरी प्रबंधन से टेम्प्रेचर मशीन से जांच और हैंड वास, मास्क व सेनेटाइजर की मांग मजदूरों ने की. डम्फर लेकर आने वाले ड्राइवर खलासी की जाँच की बात कहते हुए बताया गया कि आँख, नाक, कान, मुह व शरीर के जख्म से करौना शरीर मे फैलता है. सहयोगियों से दूरी बनाये रखे. शिकायत मिलने पर 14 दिन तक डॉक्टर की निगरानी में रहें.  

प्रबंधन ने सभी कर्मियों से मास्क पहनने की बात कही. सूत्रों की माने तो बी सी सी एल के डीटी के आदेश के अनुसार मास्क बाँटने को कहा गया था लेकिन बाजार में मास्क या सेनेटाइजर उपलब्ध नही है. प्रबंधन ने बाहर से आये चालक उपचालक की जांच लोयाबाद क्षेत्रीय अस्प्ताल में कराया. मौके पर परियोजना पदाधिकारी केके सिन्हा, प्रबंधक रानू रंजन, कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार, आर एन लालदेव, रामप्रीत प्रसाद, सत्यनारायण चौहान, मो सरीफ, बिरेन्द्र ठाकुर, अरुण दुबे सहित अन्य कोल कर्मी मौजूद थे.