ईद उल फितर की नमाज अदा की गई, नमाज अदा होते ही फोन व सोसल मीडिया के माध्यम से मुबारकबाद का शिलशिला शुरू हुआ

निरसा (रिपोर्ट- बी के सिंह) :- कोविड 19 से बचने के लिये केंद्र सरकार द्वारा लगाए गये लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुये निरसा विधानसभा क्षेत्र में ईद की नमाज अपने अपने घरों में अदा की गई. सरकार के साथ मस्जिद के उलेमाओं ने अपील की थी कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिये मंदिर मस्जिद में सामूहिक रूप से कोई भी कार्यक्रम न किये जायँ जिसका अक्षरशः पालन किया गया. इस बार लॉक डाउन के कारण किसी भी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा नही की गई.   मस्जिद में जो लोग पहले से ही रह रहे थे सिर्फ उन्हीं लोंगों ने मस्जिद में ईद की नमाज अदा किया. ईद का नमाज अदा होते ही फोन व सोसल मीडिया के माध्यम से मुबारकबाद का सिलसिला दिया जाने लगा. एक महीना रोजा में रहने के बाद रविवार को चांद देखा गया और आज ईद की नमाज अदा की गई. एहतियात के तौर पर निरसा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले थाना व ओपी की पुलिस अपने अपने क्षत्रों में सक्रिय थी.