चुनावी महाभारत- बोले शत्रुघ्न -बहुत जान है बाघमारा वासियों में, ढुलू को करे खामोश

कतरास  : बहुत जान है बाघमारा की जनता में, इस बार अहंकारी ढुलू को करे खामोश.. . .   सिने स्टार बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को कांग्रेस  उम्मीदवार जलेश्वर महतो  के  समर्थन में माटीगढ़ा दुर्गा मैदान में  जन सभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही. इस मौके पर सुबोध कांत सहाय भी मौजूद थे.   

जन समूह का अविवादन स्वीकार करते हुये बिहारी बाबू उर्फ शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी से बड़ा देश होता है. मोदी सरकार ने जी एस टी, नोट बन्दी से बेरोजगारी को बढ़ावा दिया. राज्य सरकार ने सिर्फ लूटने की छूट दी. उन्होंने बाघमारा की जनता को 16 दिसंबर को अहंकारी विधायक के खिलाफ मतदान करके खामोश कर देने की सलाह दी. ताकि जनता के हितैषी जलेश्वर महतो जीत कर जनता का सेवक बनकर कार्य करें.

उन्होंने कहा कि नोटबन्दी  का असर आम जनता पर पड़ा. बेरोजगारी बढ़ गयी. उधोग धंधे चौपट हो गये. अहंकार की भेंट चढ़ गई देश की आर्थिक व्यवस्था. नोट बंदी का मैंने विरोध किया था. सच कहना बगावत है तो समझो मैं बागी हूँ. जेट एयरवेज बंद हुआ. प्याज की कीमत से देश वासी कराह रहे हैं.  

370 हटाने से आम लोग को क्या लाभ हुआ? यह तो एक दिन हटाना ही था. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार कोई वादा पूरा नही किया. इसे बदलना होगा.


मेरे विधायक बनते 24 घँटे में बदलाव : जलेश्वर महतो

महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि  विधायक बनाने के 24 घंटे बाद ही बाघमारा में बदलाव होगा. आजाद बाघमारा का संकल्प लें

पूर्व विधायक ओ पी लाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी,जलेश्वर महतो मंत्री बनेंगे. विधयाक पागल हो गया है जो मुझे स्क्रैप कहता है. मेरा शरीर ठीक ठाक काम कर रहा है. केशरगढ़,मधुवन बस्ती का होगा विकास.

कांग्रेस के सह प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने कहा कि हमसब चुनैती स्वीकार करने आये हैं. बहरूपिये विधायक के लाख प्रयास के बाद भी हजारों की संख्या में आम लोगों ने सभा में शामिल हुये. उन्होंने सवाल पूछा कि जिसके पास 10 डिसमिल जमीन नही थी आज वह 12 हाजर करोड़ का मालिक कैसे बन गया. माफिया मुक्त बाघमारा निर्माण में सहयोग करे.

इस मौके पर दर्जन भर लोगों ने टाइगर फोर्स छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली. सभा में महागठबंधन के प्रत्याशी जलेश्वर महतो,ओ पी लाल, रणविजय सिंह,सांसद धीरज साहू,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,अजमूल अंसारी,डॉक्टर गौतम कुमार,जियाउल हक,,रामप्रीत प्रसाद,अजमूल अन्सारी,रोबिन पाल,रामगोपाल भुवानिया,शिव शंकर पासवान,सुरेन्द्र यादव,माला झा,बीरेन्द्र पांडेय,शकील अहमद,विकास सिंह,सुमित महतो,दुर्गा प्रसाद रवानी,गजाधर मुखिया,सुभाष बंसल,जय राजगढ़िया,भोला रजवार,बासुकीनाथ लाला,बाल्मीकि भुइँया,धनेश्वर ठाकुर,रंजीत महतो,भोला राम,कमला कुमारी,इंदल कुमार,राहुल महतो,देगलाल महतो,चक्रधारी महतो,महेंद्र चौहान,शंकर बेलदार,गिरजा देवी,रबिन्द्र पांडेय,राजीव रंजन प्रसाद,राजकुमार महतो,असलम मंसूरी,धीरेन रवानी,रणधीर ठाकुर,राजेन्द्र प्रसाद राजा,महादेव महतो,अब्दुल जलील सहित अन्य लोग मौजूद थे. अध्यक्षता पूर्व मंत्री ओ पी लाल व संचालन लगनदेव यादव व राहुल महतो ने किया.