चिरकुंडा पायनियर कंपनी के कर्मचारियों ने किया काम ठप, लगे बृजेश सिंह हाय हाय के नारे

चिरकुंडा(बंटी झा) : चिरकुंडा नगर परिषद के शुन्दर नगर स्थित पायनियर कंपनी के कर्मचारियों ने बकाया पेमेंट नही मिलने पर काम ठप कर दिया और बृजेश सिंह हाय हाय के नारे लगाने लगे. कर्मचारियों ने कंपनी अधिकारी बृजेश सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी व कंपनी के प्रबंधक बृजेश सिंह से बकाया पेमेंट मांगने पर काम से निकाल देने की धमकी देता है. हमलोगों में कोई सफाईकर्मी, कोई कचड़ा गाड़ी चालक तो सेक्यूरिटी गार्ड है लेकिन कंपनी किसी 5 माह से पेमेंट नही दिया है. कंपनी द्वारा हर माह पीएफ ईएसआईसी का पैसा काट लिया जाता है लेकिन उसका कोई पर्ची या जानकारी नही दिया जा रहा है. अबतक कंपनी द्वारा पहचान कार्ड नही दिया गया है. सेफ्टी को लेकर जूता टोपी जैसे कोई सुविधा नही दिया गया है. बकाया पेमेंट मांगने पर काम से बाहर निकालने की धमकी  दिया जाता है. आज हम सभी कर्मचारी काम को ठप कर दिए और जबतक बकाया पेमेंट नही मिलेगा काम चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र से कचड़ा उठाव व कंपनी का कार्य को बंद रखा जाएगा. जिसके बाद सभी कर्मचारी नप चिरकुंडा के सिटी मैनेजर से वेतन ना मिलने की शिकायत की.

वही इस संबंध में जब कंपनी के अधिकारी बृजेश सिंह से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया गया.  

सिटी मैनेजर लुकेश निरंजन ने कहा पायनियर कंपनी के कर्मचारियों को 5 माह से वेतन नही दिया गया है. कंपनी का बैंक अकाउंट सीज हो गया है. लेकिन सीज़ वर्तमान समय मे हुई है. बकाया 5 माह से है. यह कही न कही कंपनी प्रबंधक की लापरवाही है. जिसकी लिखित शिकायत वरीय पदाधिकारी को दिया गया है.