विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन, प्रखंड प्रमुख ने की शुरुआत

निरसा(बी के सिंह) : स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग (झारखंड सरकार) के तहत विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इला राय व प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने संयुक्त रूप से  फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुवात की.

उक्त अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ इला राय ने कहा कि यह कार्यक्रम 11 जुलाई से 24 जुलाई 2020 तक चलेगा.   साथ ही परिवार नियोजन से संबंधित सामग्रियों का बंटवारा योग्य दंपतियों के बीच किया गया. उन्होंने बताया कि 2 बच्चों के बीच 3 साल का अंतर होना अनिवार्य है इसके बाद ही स्थाई विधि को अपनाया जाना चाहिए.  

मौके पर  डॉ मुकेश कुमार, डॉ तरुण कुमार, मृत्युंजय कुमार, ओंकार कुमार, माया रानी भंडारी, चित्रा पाल, समीर पाल, धनेश्वर राम, सुजीत कुमार मंडल, मनभूल बाउरी, रियाज खान, मोहम्मद सिद्दीकी, महेश हांसदा,परितोष भंडारी,रूपलाल मरांडी सहित आदि स्वास्थ कर्मचारी उपस्थित थे.